हादसाः रुद्रपुर में नाले में गिरकर सेवानिवृत पुलिसकर्मी की मौत! परिजनों में मचा कोहराम, पुलभट्टा में युवक ने किया सुसाइड

Accident: Retired policeman dies after falling into drain in Rudrapur! Chaos among family members, youth commits suicide in Pulbhatta

रुद्रपुर। रुद्रपुर की आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के पास सेवानिवृत पुलिसकर्मी की नाले में गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है सेवानिवृत पुलिसकर्मी सुरेश चंद पुत्र मंगतराम विभाग से बीआरएस लेने के बाद अपने परिवार के साथ शहर की हंस विहार कॉलोनी में रह रहे थे। सुरेश चंद शुक्रवार देर शाम बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिया से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव कब्रिस्तान में फांसी के फंदे पर लटकता मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है।