Awaaz24x7-government

खौफनाक साजिशः उत्तराखण्ड में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी खुद की हत्या की सुपारी! पांच लोगों की गिरफ्तारी से खुला राज, प्लानिंग जानकर हो जाएंगे हैरान

A terrifying conspiracy: A former district panchayat member in Uttarakhand gave a contract for his own murder! The arrest of five people revealed the secret; you will be shocked to learn about the pl

रुड़की। हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां बहादराबाद थाना पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए खुद अपनी ही हत्या की साजिश रची थी और 30 लाख रुपए की सुपारी दी थी। यही नहीं उसने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से तीन युवकों के साथ मिलकर अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग करने की योजना बनाई थी। बड़ी बात ये है कि उसने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर विपक्षी पर खुद की 30 लाख रुपये की सुपारी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच कर पूरे मामले से पर्दा उठाया। पुलिस के मुताबिक बीती 12 अक्टूबर यानी रविवार को बहादराबाद थाना क्षेत्र के घोड़ेवाला गांव निवासी जाकिर पुत्र ताहिर ने पुलिस को एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि घोड़ेवाला गांव के ही विपक्षी लोगों ने उसकी हत्या करवाने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी है, जिसमें जलालपुर और रुड़की के कुछ युवक शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अंकुर शर्मा को तत्काल मामले की गहनता से जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के निर्देशन में पुलिस की टीम ने आजम निवासी कान्हापुर, उस्मान निवासी जलालपुर, सोहेल निवासी सोत मोहल्ला रुड़की, खालिक पुत्र सुलेमान और शाजिद पुत्र सुलेमान निवासी घोड़ेवाला से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ और जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया, जिसमें पता चला कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर का जावेद से पिछले 3-4 सालों से जमीनी विवाद चल रहा है। विपक्षी पक्ष पर दबाव बनाने और झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के उद्देश्य से जाकिर ने अपनी ही हत्या की फर्जी कहानी रच डाली।