Awaaz24x7-government

चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को उठा दर्द! पास बैठे युवक ने करवा दी डिलीवरी, लोग बोले- सैल्यूट बॉस

A pregnant woman suffered a painful delivery while on a moving train! A young man sitting nearby helped her deliver the baby, people chanted, "Salute, Boss!"

मुंबई। मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। यहां राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक महिला की डिलीवरी कराई गई। खास बात यह है कि मेडिकल सुविधाओं की कमी के बीच एक युवक ने अपनी डॉक्टर दोस्त की मदद से यह प्रसव कराया। महिला ने एक बालक को जन्म दिया है और मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 
बीती रात करीब 12ः40 बजे विकास दिलीप बेद्रे नामक युवक गोरेगांव से ट्रेन पकड़कर एयरपोर्ट जा रहे थे। राम मंदिर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में सवार एक गर्भवती महिला यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। विकास ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत लोकल ट्रेन की चेन पुलिंग की और ट्रेन को राम मंदिर स्टेशन पर रुकवाया, लेकिन स्टेशन पर महिला के लिए कोई मेडिकल सुविधा या एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। इस आपात हालात में विकास ने अपनी महिला डॉक्टर दोस्त डॉ. देविका देशमुख को फोन किया। डॉक्टर ने महिला की हालत जानने के बाद तुरंत वीडियो कॉल शुरू किया और डिलीवरी का पूरा प्रोसेस बताया। विकास ने डॉक्टर के बताए निर्देशों का पालन करते हुए राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर ही महिला की सकुशल डिलीवरी करवाई। फिलहाल मां और नवजात बालक दोनों ठीक हैं। इस मुश्किल समय में मदद करने वाले युवक विकास दिलीप बेद्रे और डॉक्टर देविका देशमुख के काम की हर तरफ सराहना हो रही है।