कैंची धाम में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नई इकाई का गठन, धीरज तिवाड़ी अध्यक्ष और पवन वर्मा बने महामंत्री

A new unit of the Provincial Industry Trade Delegation was formed at Kainchi Dham, with Dheeraj Tiwari as president and Pawan Verma as general secretary.

नैनीताल/भवाली


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जिला नैनीताल की कैंची धाम इकाई का गठन सोमवार को संपन्न हुआ। सह कुमाऊं प्रभारी एवं स्थानीय व्यापारी अखिलेश सेमवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।

बैठक में धीरज तिवाड़ी को सर्वसम्मति से इकाई का अध्यक्ष तथा पवन वर्मा को महामंत्री चुना गया। उनके निर्वाचन पर जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता और जिला महामंत्री हर्ष वर्धन पांडे ने शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की, कि नई टीम व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में प्रभावी भूमिका निभाएगी।

बैठक के दौरान कैंची धाम क्षेत्र के कई व्यापारी उपस्थित रहे, जिनमें मीनाक्षी तिवाड़ी, करण किरौला, प्रशांत पंत, सिद्धार्थ तिवाड़ी, वीरेंद्र सिंह, दिवस मेहरा, गिरीश चंद्र, गोपाल सिंह, सूरज कुमार, कुणाल तिवाड़ी सहित अन्य व्यापारी शामिल थे।