रिश्तों का कत्लः शादी के आठ साल बाद जागा पुराना प्यार! बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, पति को उतारा मौत के घाट

A murder of relationships: Eight years after marriage, an old love rekindles! An unfaithful wife, along with her lover, plots a horrific plot to kill her husband.

मेरठ। यूपी के मेरठ से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पति की हत्या कर दी। मामला रोहटा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक पत्नी ने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर बेहोश कर दिया। इसके बाद महिला ने प्रेमी की मदद से पति को नहर में फेंक दिया, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई थी। कुछ दिन पहले उसकी नहर में डूबने से मौत की सूचना मिली थी, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। गहराई से जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या थी। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी काजल से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। काजल ने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो चुके थे, लेकिन कुछ समय पहले उसका अपने पुराने प्रेमी से फिर संपर्क हो गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने अनिल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। योजना के तहत काजल ने पहले अनिल को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसे नहर में फेंक दिया। इसके बाद दोनों ने घटना को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में उनकी पूरी चाल उजागर हो गई। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने काजल और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिछले आठ महीनों के अंदर अब तक 4 पतियों की पत्नी की बेवफाई की वजह से मौत हो चुकी है।