एक विवाह ऐसा भीः विदेशियों ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी! हरिद्वार में हुआ समारोह, हिंदी गानों पर थिरके अंग्रेज

हरिद्वार। सनातन संस्कृति के प्रति पाश्चात्य संस्कृति का प्रेम अक्सर देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ धर्म नगरी हरिद्वार में उस समय देखने को मिला जब अखंड आश्रम में रूस के दो नवयुवक जोड़ों ने भारतीय संस्कृति और धार्मिक विधि विधान के साथ विवाह किया। संतों की उपस्थिति में हुए इस वैवाहिक समारोह में बड़ी संख्या में विदेशी लोगों ने हिंदी गानों पर जमकर डांस किया।
हरिद्वार के अखंड आश्रम में रूस से आये लोग फिल्मी गानों पर जमकर नाचते हुए दिखाई दिए। मौका था दो विदेशी युगल की भारतीय संस्कृति से विवाह का। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर हिन्दू धार्मिक विधि विधान के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे विवाह समारोह में रूस से आए दूल्हा-दुल्हन ही नही, उनके मित्र भी भारतीय संस्कृति के साथ खासे उत्साहित दिखाई दिए। रामजन्म भूमि न्यास ट्रस्ट के सदस्य स्वामी परमानंद इसे सनातनी आकर्षण बताते हैं, जबकि महामण्डलेश्वर ज्योतिर्मयानंद कहते है कि पाश्चात्य संस्कृति में वैवाहिक जीवन की अल्पायु एक बाबत बड़ी समस्या है। इसलिए पूर्व में जिन विदेशी नागरिकों ने सनातनी परम्परा के साथ विवाह किया, उनका जीवन खुशहाल है। इसलिए उनसे प्रभावित होकर दूसरे विदेशी युवा हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह कर रहे हैं। दूल्हे के ट्रांसलेटर मारिया का कहना है कि भारतीय संस्कृति सेवा काफी प्रभावित हैं और यही वजह है कि उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के हिसाब से विवाह करने का निश्चय किया।