नैनीताल में होगा अधिवक्ताओं का कुमाऊं स्तरीय सम्मेलन! जल्द तय होगी रूपरेखा
नैनीताल। कुमाऊं मंडल के अधिवक्ताओं का बड़ा सम्मेलन आगामी नवंबर माह में नैनीताल में आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बार सभागार में आयोजित हुई, जिसमें सम्मेलन सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने की। इस दौरान अधिवक्ताओं से जुड़े विषयों पर कई प्रस्ताव रखे गए। वहीं एसोसिएशन के सचिव दीपक रुबाली ने जानकारी दी कि नवंबर में अधिवक्ताओं का एक भव्य कुमाऊं स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा शीघ्र तय की जाएगी। बैठक में अधिवक्ताओं को सत्यापन व न्यायिक कार्यों के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने इन समस्याओं के समाधान हेतु आम सहमति बनाने पर जोर दिया। बैठक में उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, दीपक दत्त, गौरव कुमार, शशांक कुमार, तारा आर्य, मनीष मोहन जोशी, ज्योति प्रकाश सिंह बोरा, ओंकार गोस्वामी, भुवन जोशी, राजेश चंदोला, अनिल बिष्ट, संजय सुयाल, भरत भट्ट, निखिल बिष्ट, पंकज कुमार, नीरज गोस्वामी, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, गंगा सिंह, मंजू कोटलिया, मुन्नी आर्य, सरिता बिष्ट, किरन आर्य, जया आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।