90 के दशक से थल में डिग्री कॉलेज की मांग पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को दिया ज्ञापन

थल में डिग्री कॉलेज की मांग 90 के दशक से रही हैं। जनपद का केंद्र बिंदु होने तथा 600 गांव से घिरे इस कस्बे में जहाँ 6 इंटर कॉलेज,15 हाईस्कूल, 20 जूनियर हाई स्कूल व एक कन्या इंटर स्थित हैं।.इतने साल से इस क़स्बे को मानक के आधार होने पर भी वंचित रखा था। आज प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को थल रामलीला कमेटी, पार्टी कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों के एक शिष्ट मंडल ने भेंट कर गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के थल में शीघ्र डिग्री खोलने की मांग के साथ ही थल के बलतिर में 1996 में निर्मित दुग्ध डेयरी भवन में सहकारी डेयरी स्थापित करने हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में ज्येष्ठ प्रमुख सुरेंद्र पांगती, रामलीला कमेटी के सचिव अर्जुन सिंह रावत,कोषाध्यक्ष प्रवीण जंगपांगी,महेन्द्र जंगपांगी ,संरक्षक गंगा सिंह मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कन्याल, मेहता,जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौतेला,सुनील सत्याल,रितुराज सेमटी प्रमुख थे।