हाथरस गैंगरेप मामले की चिंगारी पहुंची रामनगर लोगों में फूटा गुस्सा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीती 14 सितंबर को महिला का बलात्कार कर गर्दन तोड़ कर उसकी जीभ काट दी थी, इस अत्याचार को सहने वाली महिला जिंदगी की जंग हार चुकी है। इस जघन्य कांड के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है, इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए उत्तराखंड के रामनगर में आज आम आदमी पार्टी का भी गुस्सा फूट पड़ा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी से शहीद भगत सिंह चौक तक मशाल जुलूस निकाला, आम आदमी पार्टी ने कहा कि जो सरकार महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती, उस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। लोगों ने योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए, रैली में महिलाओं, युवाओं और क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आम आदमी पार्टी के पौडी लोकसभा प्रभारी शिशुपाल रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता मशाल जलूस लेकर निकली जिसमें गिरीश सत्यवती, गोपाल दत्त नैनवाल, जी एन जोशी, खुर्शीद आलम, अर्जुन पाल, विजेंद्र रावत, निक्कू, विकास रावत, सौरव सिंह, कैलाश राणा, गोयल त्रिपाठी, रजनी भट्ट, कौशल्या देवी, आरती रावत, सतेस्वेरी देवी, ममता रावत, कंचन नेगी, किरण देवी, प्रशांत रावत, सौरभ नेगी, गौरव रावत, भरत रावत, राजेंद्र चौधरी, मदन आर्य, गौरव चौधरी,अजय कांबोज, अर्जुन पाल, अजय कुमार अनेकों लोग शामिल हुए।