हाथरस गैंगरेप अपडेट: परिजनों के लाख मना करने के बावजूद यूपी पुलिस ने जबरन किया पीड़िता का अंतिम संस्कार

यूपी के हाथरस में हुए विभत्स गैंगरेप से पूरा देश आक्रोश में है। मंगलवार की देर शाम तक अस्पताल ने परिजनों को पीड़िता का शव नही दिया, काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद जब पीड़िता के शव को हाथरस ले जाया गया। तब परिजनों के लाख मना करने के बाद भी पुलिस ने पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया, इतना ही नही इस घटना पर पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी दिखाई दिया। जब पीड़िता का शव जल रहा था तब कई पुलिस वाले एक ओर खड़े होकर ठहाके लगाते नज़र आये। यूपी पुलिस के इस अमानवीय हंसते हुए चेहरे की फ़ोटो सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगी है। एक ओर पीड़िता के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूटा पीड़िता को दरिंदगी के साथ मार दिया गया। रातभर पीड़िता के परिजनों ने शव के लिए प्रदर्शन किया। इस पूरे मामले में पूरे देशभर में निंदा हो रही है लोग गुस्से में है, वही दूसरी तरफ यूपी पुलिस खड़े होकर तमाशा देखती रही और चिता जलने की वक्त गप्पे लड़ाकर ठहाके लगाती रही।



गौरतलब है कि हाथरस में हुए विभत्स गैंगरेप के बाद पीड़ित युवती दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ज़िन्दगी की जंग लड़ती रही, लेकिन पीड़िता मंगलवार को मौत हो गयी जिसके बाद सफदरजंग अस्पताल से काफी देर बाद भी शव नही मिलने से नाराज़ परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा। बड़ी मुश्किल बाद शव को हाथरस ले जाया गया परिजनों ने कुछ मांगे रखी थी और कहा था जब तक उनकी वो मांगे पूरी नही होती वो अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नही करेंगे। भारी विरोध के बाद भी परिजनों के मना करने पर भी पुलिस नही मानी और जबरन पुलिस ने पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उस दौरान पुलिस ने किसी भी मीडियाकर्मी को भी नही आने दिया। पुलिस को लेकर परिजनों में ही नही बल्कि सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी खासा रोष व्याप्त हो गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहले पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नही किया उसके बाद गैंगरेप की विभिन्न धाराएं भी केस में नही जोड़ी। जब बात मीडिया तक पहुंची तब यूपी पुलिस एक्शन में आई। यूपी पुलिस कह रही है कि सभी आरोपियों को पकड़ लिया है जबकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है। यूपी पुलिस का ये ढुलमुल रवैया एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा दिखाई दे रहा है।