हरिद्वार : युगल ने चंडीघाट पुल से गंगा नदी में लगाई छलांग

हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रोड़ी बेलवाला चौकी क्षेत्र में एक युगल ने चंडीघाट पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी जिसे देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी युगल के गंगा में कूदने की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से युगल की तलाश की गई लेकिन उनका नदी में कुछ पता नहीं चला। पुलिस तलाश कर रही है साथ ही जिस स्थान से युगल गंगा में कूदे उस स्थान पर एक बैग मिला है जिसमे एक आईडी कार्ड भी मिला है जो कि एक महिला का है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह बैग गंगा में कूदे युगल का है या नहीं। फिलहाल पुलिश मामले की तफ्तीश में लगी है और आईडी के जरिए युगल की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक चंडीघाट पुल पर आज सुबह करीब नौ बजे एक युवक और एक युवती ने सीधे गंगा में छलांग लगा दी जिससे पुल पर अफरा-तफरी मच गई राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद जल पुलिस के गोताखोर बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन युवक और युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है वह दोनों कौन थे और गंगा में कूदने के पीछे क्या वजह है ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस ढूंढने में लग गई है शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गंगा में कूदे युवक-युवती की तलाश चल रही है।