सैलून से दो महिला और तीन युवक गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस

लालकुआ पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सैलून में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार हुए लोगों में 2 महिलाएं और 3 पुरुष पुलिस ने गिरफ्तार की है बताया जा रहा है कि हल्दुचौड स्थित एक सैलून में कल रात यह लोग पहुंचे थे इसके बाद से स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद पुलिस ने यहां छापेमारी कर पांचों को गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि पुलिस फिलहाल अभी कुछ कहने से बच रही है क्योंकि पांचों से पूछताछ लालकुआ कोतवाली में की जा रही है अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यहां सैलून के नाम से यहां पर कुछ और कार्य किए जा रहे थे हालांकि इन तथ्यों की पुलिस अभी जांच कर रही है और पांचों को कोतवाली लालकुआ में पूछताछ कर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 8:00 बजे ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ पुलिस को सूचना दी कि बीती रात लगभग 2 बजे हल्दूचौड़ मुख्य में बाजार स्थित गोल्डन टच सैलून में कई युवक-युवतियों की संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिली। जिस पर तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए हल्दूचौड़ पुलिस ने पूरे दलबल के साथ तुरंत गोल्डन टच पार्लर में छापा मारा तो वहां से 2 युवती एवं तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में पाया । पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर लालकुआं कोतवाली पूछताछ के लिए ले आई। पुलिस के हत्थे चढ़े लेागों में बंगाली कालोनी लालकुआं का शमीम, बामनिया पट्टी मुरादाबाद निवासी बब्बू सिंह, और हाथीखाना लालकुआं का शहीद आलम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह पार्लर शमीम का ही है। उसके कुछ और पार्लर भी क्षेत्र में चल रहे हैं। पकड़ी गई युवतियों में से एक उधमसिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र की और एक हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है। अलबत्ता पार्लर से कुछ आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
बाजार के पार्लर में अनैतिक धंधे की खबर से क्षेत्र में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है ग्रामीणों ने क्षेत्र के रिहायशी इलाके में चल रहे पार्लर के संचालन करता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।