सितारगंज वार्ड नंबर 6 के रहने वाले नरेश कश्यप की करंट लगने से हुई मृत्यु

आपको बताते चलें की सितारगंज वार्ड नंबर 6 केशव नगर का रहने वाला नरेश कश्यप नाम का एक व्यक्ति डिस की तार सही करने के लिए खंभे पर चढ़ा और उसी समय उसको करंट लग गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। यह वारदात खटीमा रोड स्थित ग्राम बघौरा की बताई जा रही है। नरेश को सितारगंज सीएचसी समुदायिक केंद्र में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने देखकर उस को मृत घोषित कर दिया। वही उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश आर्य ने बताया कि नरेश नाम का लड़का वार्ड नंबर 6 का निवासी है जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है। नरेश कश्यप पुत्र पप्पू कश्यप बताया जा रहा है जो डिश की तार सही करने के लिए खंभे पर चढ़ा था और उसको करंट लग गया। इसको अस्पताल में लाया गया तो मृत अवस्था में था। वहीं उपस्थित एसएसआई निर्मला बटवाल ने बताया की नरेश पुत्र पप्पू कश्यप निवासी  वार्ड नंबर 6  सितारगंज को हमने देखा तो वह मृत अवस्था में था और हमने इसका पंचनामा भरकर इसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बाकि कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।