सितारगंज : घरवालों के अत्याचार से परेशान होकर एक महिला ने छोड़ा अपना घर

सितारगंज। स्वर्णकौर पत्नी श्री मखन सिंह निवासी ग्राम बसगर शक्तिफार्म सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड की है स्वर्णकौर ने बताया कि मेरा पति मक्खन सिंह शराब पीकर और नशे के कैप्सूल खा कर मुझसे मारपीट करता है और गलत काम करवाने हेतु मुझे मजबूर करता है और मेरे मना करने पर मारता पीटता है गाली गलौज करता है और उसके कहने के अनुसार गलत काम ना करने पर जान से मारने की धमकी देता है और कई बार जान से मारने की कोशिश भी की है स्वर्ण कौर के दो बेटे हैं सूरज सिंह व सोनी सिंह स्वर्ण कौर ने बताया कि दोनों बेटे भी पिता की तरह नशा करते हैं और अपने पिता का ही साथ देते हैं और मुझे मेरे पति का कहना मानने के लिए मजबूर करते हैं दोनों बेटों और पति की हरकतों से अपनी जान माल के भय से मजबूर होकर स्वर्ण कौर घर छोड़कर चली गई स्वर्णकौर ने बताया जब तक तीनों अपना चाल चलन नहीं सुधारते हैं तब तक मैं घर वापस नहीं जाऊंगी और मैं तीनों से बहुत ज्यादा डरी हुई हूं मेरी जान को खतरा है और मैं अत्यंत भयभीत हूं इन तीनों से स्वर्णकौर ने बताया कि मैं काफी समय से थाने के चक्कर काट रही हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए मैंने एसएसपी ऑफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है कुछ दिन पहले मैंने डाक के द्वारा भी एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए स्वर्ण कौर ने खुद जाकर एसएसपी ऑफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई और उसे आश्वासन दिया गया कि उसे जल्दी न्याय मिलेगा!