सितारगंज की खूनी सड़क ने फिर ली एक महिला की जान

उधमसिंहनगर। सितारगंज की खूनी सड़क पर फिर हुई एक महिला की मौत जानकारी कुछ इस तरह प्राप्त हुई की 35 वर्षीय नफीस बानो निवासी वार्ड नंबर 3 सितारगंज  की महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर किच्छा रोड बाईपास पर जा रही थी। ठीक इंडियन गैस एजेंसी के सामने आते ही पीछे से आए कैंटर ने जोरदार टक्कर मारी जिस पर महिला का पति अलग जा गिरा और महिला कैंटर के पहिए के नीचे आ गई, जिससे महिला का सर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी महिला को उठवा कर सी एच सी स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र सितारगंज में लाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टर अभिलाषा ने बताया की नफीस बानो नाम की महिला वार्ड नंबर 3 सितारगंज की रहने वाली है और इसकी उम्र लगभग 35 वर्ष होगी इसको यहां लाया गया था तो यह मृत अवस्था मे थी जिसको हमारे द्वारा फ्रिजर में रखवा दिया गया है। कुछ जानकारी ऐसी भी मिली है की महिला को टक्कर मारने वाला कैंटर चालक कैंटर सहित मौके से भाग गया है और बाकी कार्रवाई जांच होने के बाद ही की जाएगी।