सितारगंज : कमेटी में किसानों को शामिल ना करने पर भड़के समस्त किसान

सितारगंज। आपको बताते चलें कि किसानों ने किया उप जिला अधिकारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में किसानों ने कहा कि किसानों को कमेटी के अंदर नहीं रखा गया है। किसानों ने बताया कि उप जिला अधिकारी के माध्यम से किसानों की एक कमेटी बनाई गई है लेकिन उसमें भाजपा सरकार के ही पदाधिकारी बनाए गए हैं और किसानों में से किसी को भी नहीं लिया गया है जो कि गलत है। हम चाहते हैं कि किसानों का समस्त धान मंडी में ही आए और किसानों को उसका सही मूल्य प्राप्त हो। किसान कमेटी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम चाहते हैं 1 तारीख से कांटे लग जाने चाहिए और किसानों की कमेटी जो बनाई गई है उसके लिए हमें जानकारी नहीं दी गई। हम चाहते हैं कि किसानों की कमेटी में किसानों को ही रखा जाए जबकि ऐसा ना करके भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही किसान कमेटी में रखा गया है जिसके कारण किसानों को परेशान ही होना पड़ेगा और किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा। इसी के साथ समस्त किसानों ने मंडी सचिव का भी घेराव किया लेकिन मंडी सचिव के ना होने पर किसान भड़क उठे और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और वही बैठ गए किसानों ने कहा कि जब मंडी सचिव को यहां होना चाहिए तो यहां क्यों नहीं है मंडी सचिव को यहां बुलाओ।