शिक्षक दिवस के मौके पर रुद्रपुर के कई शिक्षकों को मिला नेशनल बिल्डर अवार्ड

इस वर्ष शिक्षक दिवस को देश के कई स्कूलों के शिक्षकों ने प्रतीकात्मक रूप से ब्लैक डे के तौर पर काली पट्टी बांधकर मनाया था जिस वजह से शिक्षकों को दिए जाने वाले पुरुस्कार भी लंबित रह गए,शिक्षक दिवस पर इस तरह के विरोधी स्वर जब सुनाई दिए तब पुरुस्कार दिए जाने पर तालियों की गूंज भी इस वर्ष दब गई,हालांकि शिक्षक किसी सम्मान के मोहताज नही होते,उनके शिष्य जब किसी शीर्ष पद पर आसीन हो जाते है तब स्वयं ही शिक्षक का सर गौरव से ऊंचा उठ जाता है।




बिना शिक्षक या गुरु के इस दुनिया की कल्पना भी नही की जा सकती,हर व्यक्ति के जीवन मे कोई न कोई शिक्षक तो अवश्य होता है हर शिक्षक का सम्मान करना चाहिए इसी सोच के साथ उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और महामंत्री डॉक्टर नूतन जैन ने आज शिक्षक दिवस मानते हुए और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया ,जिसमे तमाम शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया ।




गौरतलब है कि इस वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस को ब्लैक डे के रूप में मनाया गया था देश के कई सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए और शिक्षकों के सम्मान को बचाने लगाते के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भी भेजा था,उस दिन शिक्षकों ने ब्लैक फ्लैग के साथ काले रिबन बांधे थे।


नेशनल बिल्डर्स अवार्ड पाने वाले शिक्षकों की सूची निम्न है :

1.पूनम शाही 

2. नीतू कोहली 

सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल  रुद्रपुर

1.मीनाक्षी मिगलानी 

2. जमाल आर्य 

आर ऐ एन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर 

1.अमिता शर्मा 

2.शैफाली राय 

5th सेंचुरी लालपुर रुद्रपुर

1.सोनम खुराना 

2.शिल्पा भाटिया 

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल किच्छा

1.अलका भारद्वाज

2.हेमलता मेर भारद्वाज

जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल

1.कमला शर्मा

2.पायल बनर्जी

माउंट लीटेरा जी स्कूल रुद्रपुर

1.शिवांगी गोयल 

2.अल्पना अग्रवाल

हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल किच्छा

1.रमनदीप कौर 

2.सुमन साहनी

आर ए एन पब्लिक स्कूल बिलासपुर