रूड़की : राजपुताना इलाके में नकली चाय पत्ती की फैक्ट्री का भंडाफोड़

रूड़की में पिछले कई सालों से चल रही नकली चाय पत्ती की एक फैक्टरी पर पुलिस की छापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया। पुलिस को पुरानी तहसील के पास एक मकान से बड़ी मात्रा में नकली चाय पत्ती बरामद हुई है। पुलिस ने मकान से तीन पैकिंग मशीन भी बरामद की है, बताया जा रहा है कि फैक्टरी से लगभग दस लाख से अधिक की नकली चाय पत्ती भी बरामद हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को भी धरदबोचा है, जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फैक्टरी रुड़की के राजपुताना में चल रही थी।
वहीं रुड़की कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सूचना पर एक नकली चाय पत्ती की फैक्टरी पकड़ी है। मौके से पैकिंग मशीन मिली है। फैक्टरी मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
गौरतलब है कि पुरानी तहसील राजपुताना इलाके में पिछले लंबे समय से नकली केसरी चाय पत्ती की शिकायत मिल रही थी, केसरी कंपनी के मालिक ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस शिकायत करते हुए जानकारी दी, जिसपर पुलिस और सम्बंधित विभाग के अधिकारी ने छापेमारी की, इस दौरान बड़ी संख्या में चाय के बोरे देखकर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। जब पुरानी तहसील पर छापेमारी हुई तो मौके पर अफरातफरी मच गई पुलिस ने नकली चाय के बोरे और मशीनें कब्जे में ले लिए हैं। वहीं इस बाबत खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से नकली चाय बनाने की शिकायत मिल रही थी जिसका सैम्पल लैब में भेजा जाएगा। फिलहाल पूरी कंपनी को सील कर दिया गया है।