रुड़की पुलिस ने मांस में गौ मांस मिलाकर बेचने वाले चार तस्कर किये गिरफ्तार

रुड़की की सिवली लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने सत्ती मोहल्ले में एक गोदाम पर छापा मारकर बड़े जानवरो के मांस में गौ मांस मिलाकर बेचने वाले चार तस्कर कसाईयो को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने गोदाम से ढाई सौ किलो गौमांस और कटान के उपकरण भी बरामद किये है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इन्हे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि अकरम कुरैशी की रुड़की के सती मोहल्ले में बड़े जानवरो के मीट की दुकान है जो सहारनपुर से बड़े जानवरो का मांस मंगाता है और अपने गोदाम में गोकशी कर गोमांस को बड़े जानवरो के मांस में मिलकर बेचता है।
पुलिस को आज सुचना मिली कि अकरम कुरैशी अपने साथियो के साथ मिलकर गोदाम में गोकशी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा और गोकशी करते हुए अकरम कुरैशी और उसके साथी समीर, सलमान और मनव्वर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गोदाम से ढाई सौ किलो गोमांस और कटान के उपकरण भी बरामद किये है। पुलिस अब इन्हे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ कसाईयों द्वारा गौ तस्करी का काम किया जा रहा है सूचना पर देर रात पुलिस ने इमली रोड पर छापा मारा और मौके से ढाई सौ कुंतल गोमांस और कटान के उपकरण बरामद किए हैं साथ ही मौके से गोकशी करते हुए अकरम कुरेशी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।