रुद्रपुर ब्रेकिंग : ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में ज़मीन में गाड़े चार लोगों के शव ,मचा हड़कंप,पुलिस की जांच शुरू

उधमसिंहनगर। महानगर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप राजा कॉलोनी में चार लोगो की हत्या का मामला सामने आया। सूत्रों के अनुसार बहेड़ी निवासी दामाद नरेंद्र गंगवार (जो बहेड़ी का रहने वाला है) ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में अपने ही सास, ससुर और दो सालियों की हत्या को अंजाम देकर उनके शव को दफ़नाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, दामाद ने एक वर्ष पूर्व इस वारदात की घटना को अंजाम दिया था। फ़िलहाल पुलिस ने राजा कॉलोनी में ससुर के घर में शवों की तलाश के लिए खुदाई शुरू करवा दी है। आईजी कुमाऊं अजय रौतेला और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मौके पर पहुंच कर इस घटना का जायजा लिया है।