रामनगर पुलिस ने 19 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब नशे का सौदागर नशे की बड़ी खेप लेकर रामनगर से निकल रहा था तभी पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ 19 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
पुलिस की टीम बनाकर रामनगर क्षेत्र मे पुलिस ने सघन चेकिंग के पूछड़ी में रहने वाले नासिर नाम के व्यक्ति को जिस उम्र 42 वर्ष है उसे 19 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है जिसको विरुद्ध कोतवाली रामनगर में FIR नंबर 501 / 20 20 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस के द्वारा बताया गया कि लगातार इस तरह की बड़ी कार्यवाही नशे के खिलाफ क्षेत्र में की जा रही है और लगातार नशे के सौदागरों को पुलिस कार्रवाई के अंतर्गत गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस ने क्षेत्र की जनता से यह भी अपील करी है कि नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में स्थानीय जनता पुलिस का साथ दें जिससे कि इस तरह की कार्रवाई लगातार पुलिस के द्वारा की जा सके और जनपद नैनीताल को नशा मुक्त किया जा सके।