युवाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन,युवा नेता हिमांशु पुंडीर आप में शामिल

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढता जा रहा है।आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर कई युवा आप पार्टी का दामन थाम रहे है।इसी कड़ी में आज देहरादून के कई युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दमान थामा,आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेरा का कहना है कि उत्तराखंड में युवा अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर आप पार्टी का दामन थाम रहे है। क्योंकि अरविंद केजरीवाल बोलते कम और काम ज्यादा करते हैं।उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एक विकल्प के तौर पर आ रही है। आम आदमी पार्टी उत्तराखँड में युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए युवा नेता हिमांशु पुंडीर का कहना है कि उत्तराखंड की जनता दोनों पार्टियों से त्रस्त हो गयी है। अब प्रदेश की जनता को विकत्प चाहिए और आम आदमी पार्टी उत्तराखँड में एक विकल्प के तौर पर आ रही है। हम युवाओं को रोजगार देनें । साथ ही पलायन को दूर करेगें। यही हमारी प्राथमिकता है। युवा नेता हिमांशु पुंडीर अपने दल बल के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।