मानसून सत्र:ऐसे कौन तंज कसता है भला अपनी जान खुद ही बचा लीजिये पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं

राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसने के मौका कभी नही छोड़ते ।इधर मानसून सत्र शुरू होने वाला है उधर राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट के ज़रिए सत्र से पहले ही पीएम मोदी को आड़े हाथों लेना शुरू भी कर दिया।राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है कि "कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ्ते 50 लाख और एक्टिव केस 10 लाख के पार हो जाएंगे, अनियोजित लॉक डाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया,मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिये यानी अपनी जान खुद ही बचा लीजिये क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं"
राहुल गांधी ने इससे पहले भी कई बार ज़ुबानी हमले पीएम मोदी पर किये है जिनके जवाब में पीएम अक्सर हंस कर बात को टालते आये हैं।आपको बता दें कि मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है ऐसे में राहुल गांधी का ये ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी पर आक्रामक रुख को दर्शाता है,सत्र के दौरान राहुल गांधी पीएम मोदी को घेरने की कोई कसर नही छोड़ने वाले।मानसून सत्र में कोरोना संकट,चीन विवाद,सरकार की नीतियां, आर्थिक चुनौतियां,रोजगार जैसे मुद्दे उठाए जाने की संभावना है,इन्ही मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगी।