मंगलौंर पुलिस ने किया ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश

रुड़की की मंगलौंर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, मंगलौर पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरोह चोरी के ट्रक का चेचिस और इंजन नम्बर बदलकर बेचते थे, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पिछला रिकार्डिंग खंगाल रही है।
आपको बता दे रूड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चोरी किये गए ट्रको के चेचिस नम्बर बदल कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दरअसल मंगलौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टाण्डा रोड़ ईदगाह के पास से अभियुक्त वसीम, दानिश, तसव्वर, निवासी ग्राम टाण्डा भनेड़ा थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया गया वहीं एक अभियुक्त जहीर निवासी जैनपुर झंझेडी थाना मंगलौर फरार हो गया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये गए ट्रको के इंजन व चेचिस प्लेट बरामद भी किए हैं।
वहीं मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि यह गिरोह अनफिट ट्रकों की चेचिस नंबर इंजन नंबर प्लेटो को उतार कर चोरी किए हुए ट्रक में लगा कर इसका व्यापार करते थे। आरोपी कबाड़ी उनसे चेचिस नंबर और इंजन नंबर की प्लेट खरीद लेते थे। चोरी किए हुए ट्रक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर क्षेत्रों से लाते थे पुलिस आरोपियों की अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है और कितने ट्रक बाजार में भेज चुके हैं,उनके बारे में भी जांच की जा रही है, मंगलौर पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है, बताया ये भी जा रहा है कि इस मामले की कई और खुलासे सामने आएंगे। फिलहाल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा भी किया गया है।