ब्रेकिंग:सीबीएसई ने 12वी के रिजल्ट किये घोषित मार्कशीट में इस बार फेल शब्द को जगह नही अब होगा इसेंशियल रिपीट शब्द

कोरोना काल के दौरान सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है।आंकड़ों के हिसाब से इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 12 लाख विद्यार्थी शामिल हुये। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर जानकारी दी कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं,सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हुआ है।



इस बार सीबीएसई के रिजल्ट में खास बात ये है कि अब बोर्ड ने फेल शब्द को हटा कर इसेंशियल रिपीट शब्द का इस्तेमाल करने का फैसला किया है जिससे छात्रों के मनोबल को निराश होने से बचाया जा सके।बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट फेल घोषित हुए उम्मीदवारों को जो दस्तावेज जारी किए जाएंगे और वेबसाइटों पर होस्ट किये गए रिजल्ट में फेल शब्द के स्थान पर इसेंशियल रिपीट लिखा दिखाई देगा

सीबीएसई की 12वी में लखनऊ से दिव्यांशी जैन ने 600 में से 600 अंक प्राप्त कर अद्भुत इतिहास रच दिया।दिव्यांशी लखनऊ के नवयुग रेडिएन्स स्कूल की छात्रा है,उन्होंने खुद भी ये कल्पना नही की थी उन्हें शत प्रतिशत अंकों से सफलता प्राप्त होगी।दिव्यांशी को हर विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं।

आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की।  इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा. बता दें कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है.cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.