ब्रेकिंग: नैनीताल जिले के भारतीय सेना के जवान यशपाल सिंह रावत जम्मू कश्मीर में हुए शहीद सैन्य सम्मान के साथ आज होगी अंतिम विदाई

नैनीताल जिले के रामनगर पीरुमदारा -ग्राम दुल्हेपुरी मयूर विहार निवासी 39 वर्षीय हवलदार यशपाल सिंह रावत जो कि 19 गढ़वाल राइफल मे तैनात थे, उनकी जम्मू कश्मीर में डयूटी के दौरान मौत हो गई। आज उन्हें सैन्य संम्मान के साथ उनको मुखाग्नि दी जाएगी। शहीद अपने पीछे परिवार में 13 साल के बेटे और 14 साल की बेटी और परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए। बताया जा रहा है की मूल रूप से पौड़ी निवासी शाकम्बर सिंह के बेटे यशपाल रावत गढ़वाल राइफल रेंजमेंट के जम्मू में यूनिट में तैनात थे और पिछले माह वह छुट्टी मे घर आये थे। यशपाल का परिवार कई साल पहले ही पीरूमदारा मे आकर बस गया था। मौत के कारणों की पुष्ट जानकारी अभी नहीं मिली है।