ब्रेकिंग: गैंगरेप किया, गर्दन तोड़ी, जीभ काटी, तड़प तड़प कर पीड़िता ने तोड़ा दम, वीभत्स कुकृत्य पर पुलिस खामोश

14 सितंबर 2020 को उत्तरप्रदेश के हाथरस के थाना चंदपा के बुलगड़ी गांव में गैंगरेप की शिकार हुई युवती ने आज आखिरी सांस ली ,एक और निर्भया दरिंदों के हाथों मारी गयी। मामले के अनुसार बुलगड़ी गांव के 5 दबंग लड़के खेत मे घास काटने गयी 21 वर्षीय युवती को घेरकर गैंगरेप करने के बाद युवती की जीभ काट दी,रीढ़ और गर्दन की हड्डी तोड़ दी और तड़पता हुआ निर्वस्त्र छोड़ गए।
इस आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले किसी भी अपराधी को पुलिस अब तक पकड़ नही पाई है।पीड़िता के परिजनों का कहना है पुलिस सुबह उन अपराधियों को पकड़कर ले जाती है लेकिन शाम को छोड़ देती है। ऐसा बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते ये गैंगरेप किया गया था।युवती के भाई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है और गांव के संदीप नाम के युवक सहित चार लोगों को आरोपी बनाया है।
एएसपी प्रकाश कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने के लिए एसपी द्वारा डीजे से बात की गई थी।
दिल्ली,हैदराबाद,हाथरस जैसी और ना जाने कितनी घटनाएं आएदिन सामने आती है लेकिन समाज को दूषित करने वाले ऐसे दरिंदो को सजा देने वाला कानून अब भी लचर है ,स्मैकियों,नशेड़ियों,बलात्कारियों को सिक्यूरिटी मिल जाती है लेकिन समाज की बिटियो के लिए कहीं कोई जगह सुरक्षित नही है।बलात्कारियों के बुलंद होते हौसले इसी बात का उदाहरण है ।