बिग ब्रेकिंग:निर्भया हत्याकांड के दोनों वकील फिर होंगे आमने सामने हाथरस मामले में आरोपियों का केस एपी सिंह लड़ेंगे चर्चाओं का बाजार हो रहा है गर्म

हाथरस में हुए विभत्स घटना के बाद तमाम तरह के नए खुलासे सामने आए,कहीं यूपी सरकार को बदनाम करने की साजिश की बात सामने आई तो कहीं विपक्ष द्वारा साम्प्रदायिक दंगे फैलाने की बाते सामने आई।दूसरी तरफ हाथरस कांड में कोर्ट में आरोपियों की पैरवी करने के लिए एपी सिंह का नाम सामने आ रहा है ये वही एपी सिंह है जिन्होंने निर्भया हत्याकांड में सभी बलात्कारियों का केस लड़ा था।एपी सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वकील के तौर पर नियुक्त किया गया है,सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा मानवेन्द्र सिंह की तरफ से एपी सिंह को हाथरस मामले में आरोपियों की पैरवी करने को कहा गया था,इसके लिये मानवेन्द्र सिंह ने एक पत्र जारी कर कहा है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पैसे इकट्ठा कर वकील एपी सिंह की फीस भरेंगी,इसके अलावा पत्र में ये भी कहा गया है कि हाथरस केस में एससी एसटी एक्ट के गलत इस्तेमाल कर सवर्ण समाज को बदनाम किया जा रहा है।वही मृतक पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए निर्भया हत्याकांड में निर्भया की वकील रह चुकी सीमा कुशवाहा इस केस को लड़ेंगी।
गौरतलब है कि निर्भया हत्याकांड में आरोपियों के वकील रहे एपी सिंह शांतिकुंज में नाबालिग से रेप के मामले में नाबालिग की तरफ से पैरवी करने उत्तराखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर कर चुके है और अब हाथरस मामले में पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की पैरवी करेंगे।