बजट की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पालिकाध्यक्ष से एसडीएम विनोद कुमार ने की मुलाकात

एसडीएम विनोद कुमार ने नगरपालिका परिसर धरना स्थल पहुचकर पालिका परिसर में सरकार से बजट की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पालिकाध्यक्ष से वार्ता कर शासन स्तर पर लंबित मागों का संज्ञान लिया। साथ ही डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की जांच रिपोर्ट पर उन्होंने पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी से स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अनशन खत्म करने का अनुरोध किया है।
आपको बता दे पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी पिछले 5 दिनों से सरकार से नगरपालिका की देयकों के भुगतान के लिए बजट जारी करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे है।