पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल से पहले ट्रायल शुरू

पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन अब इस क्षेत्र की तकदीर बदलने जा रहा है। भले ही इस साहासिक खेल और रोमांच से भरा ये आयोजन नवम्बर माह में होने जा रहा हो लेकिन इस आयोजन को लेकर चल रही भव्य तैयारियां अभी से पैराग्लाईडर के रोम रोम में रोमांच भर रही है। आयोजन से पहले ही इस क्षेत्र पैराग्लाईडिंग व पैरामोटरिंग के ट्रायल शुरू हो गये हैं। आकाश में भरी जा रही पैराग्लाईडिंग और पैरामोटरिंग की उड़ानों से आसमान तक रंगीन हो चला है जो इस बात की तख्तीश दे रहा है कि आयोजन कितना भव्य और रोमांचक होगा जिसमे एयर स्पोर्ट्स के साथ ही वाटर स्पोर्टस का आयोजन, जमीन और आसमान दोनो को रंगीन कर देगा।
इस एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल के आयोजन से पौड़ी को तकदीर बदलते ही पौड़ी को एक नई पहचान भी मिल जायेगी। वहीं साहासिक खेलो का प्रशिक्षण लेने के बाद युवा को भी साहासिक खेलो से बेहतर आर्थिक मदद मिल सकेगी। दरअसल पौड़ी में साहसिक खेलो में पैराग्लाईडर और क्याकिंग के शौकीन लंबे समय से ही पर्यटन के इस क्षेत्र में अवसर तराश रहे थे लेकिन इसके लिये जमीन न मिलने से पैराग्लाडरों ने बाहरी शहरों में ही प्रशिक्षण देना उचित समझा लेकिन अब जब यहां साहासिक खेलो की तैयारियां शुरू हो गई है तो पैराग्लाईडरो ने भी यहीं रहकर युवाओं को पैराग्लाडिंग और पैरामाटरिंग का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है जिससे युवा भी इसका प्रशिक्षण लेने के बाद अन्य युवाओं को प्रशिक्षण दे सके।
जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया है कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पौड़ी जनपद के सतपुली क्षेत्र में ऐअर स्ट्रिप तैयार कर लिये गये हैं जिस पर कुछ दिनों तक सतपुली क्षेत्र में इसी तरह से रोमांच के ट्रायल चलतेे रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया एडवेंचर इवेंट में देश के कोने-कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे और इसमे प्रतिभाग करेंगे जिससे पौड़ी जिले की राह साहसिक खेलो के लिये खुल जायेगी और पौड़ी बदले स्वरूप में नजर आयेगा। इन दिनों पैराग्लाईडिंग और पैरामोटरिंग के ट्रायल एक्सपर्ट द्वारा करवाये जा रहे हैं जो कि भविष्य में भी पैराग्लाइडिंग, पैरामोटिरिंग और क्याकिंग की चाह रखने वाले युवको को इसी नयार घाटी में बेहतर प्रशिक्षण भी देंगे। वहीं साहासिक खेलो के आयोजन से पहले हो रहे ट्रायल से ही पैराग्लाईडर एक्सपर्टो के चेहरे खिल गये हैं। वही एडवैंचर टूरिज़्म की शुरूवात होने के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय कारोबारियों का ठप पडा रोजागार तक इस पहल से पटरी पर लौट सकेगा।