पौड़ी जिले में खिर्सू ब्लॉक के ओखल्यू गांव में गुलदार ने 15 वर्षीय बालक पर हमला कर उतारा मौत के घाट

पहाड़ो में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। पौड़ी जिले में खिर्सू ब्लॉक के ओखल्यू गांव में गुलदार ने आज एक 15 वर्षीय बालक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार डाला। गुलदार ने 15 वर्षीय पंकज पर हमला किया जिस पर किसी तरह से ग्रामीणों ने पंकज को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया लेकिन ढेड़ किलोमीटर दूर सड़क तक घायल पंकज को लाने में हुई। देरी के कारण घायल 15 वर्षीय बालक ने जिला चिकित्सालय पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दिया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव जंगल के बीचों बीच है जिस पर घात लगाए गुलदार ने पंकज को अपना शिकार बना डाला। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने समय-समय पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को इस बात से अवगत भी कराया कि उनका गांव घने जंगल के बीच में हैं और सड़क न होने के चलते पहले भी एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और एक बार फिर दोबारा से उनके समक्ष एक और घटना घटी है, लेकिन फिर भी उनकी समस्या को अनसुना किया जा रहा है। वहीं रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि गुलदार के हमले से 15 वर्षीय पंकज की मृत्यु हो गई है। विभाग की ओर से उन्हें 3 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं क्षेत्र में गुलदार के आतंक को समाप्त करने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।