पंतनगर ब्रेकिंग:कैम्पस स्कूल प्रधानाचार्य एवं स्कूल प्रबंध कमेटी पर लगे भ्रष्टाचार करने के आरोप

पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सीबीएसई संबद्ध कैम्पस स्कूल में कई समय से प्रबंधन कमेटी के लिए अभिभावकों को शामिल करने की मांग उठ रही थी जिस पर जुलाई 2019 में कैम्पस स्कूल संरक्षक और विवि0 कुलपति की अध्यक्षता में एक अभिभावक सभा का आयोजन किया गया जिसमें 10 अभिभावकों को चुनाव प्रक्रिया से स्कूल की प्रबंधन समिति का सदस्य निर्वाचित कर दिया गया । इसके उपरांत कैंपस स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षा के गिरते स्तर अध्यापकों की नियमों के विरुद्ध नियुक्ति, बच्चों की संख्या में आ रही गिरावट और वेतन आय आदि में कई तरह की अनियमितताओं को दुरुस्त करने का फैसला लिया,इसी क्रम में राजेश सिंह जो वर्तमान में कैंपस स्कूल की नियामक समिति के उपाध्यक्ष है उन्होने कैंपस स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ0 विनय सिंह को कैंपस स्कूल में हो रही अनियमितताओं की जानकारी एक पत्र द्वारा 27 जुलाई 2020 को प्रेषित की जिसकी प्रतिलिपि प्रबन्धक और कोषाध्यक्ष को भी भेजी गयी इस पत्र में कैंपस स्कूल में हो रही अनियमितताओं का विस्तार से वर्णन है इस पत्र के माध्यम से प्रधानाचार्य और प्रबंधन पर कई तरह की धांदली और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है जिसको लेकर प्रबंधन के आला अधिकारी असहज हो गए और खुद को बचाने के लिए कुलपति/संरक्षक कैंपस स्कूल द्वारा प्रबन्धक डॉ0 अरुण चौधरी और उप प्रबन्धक यू0 सी0 मिश्रा को हटा कर दो नए सदस्यों डॉ0 अनिल कुमार को प्रबन्धक और डॉ0 पी0 वी0 सिंह को उप प्रबन्धक बना कर शामिल कर लिया गया ताकि कैंपस स्कूल के प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़ा न हो । स्कूल प्रधानाचार्य और प्रबंधन कि इस मनमानी के कारण अभिभावकों में काफी गुस्सा है इसी के चलते हुए प्रबंध समिति के दो और सदस्यों कोषाध्यक्ष शंकर सिंह नगरकोटी और अभिभावक संघ सदस्य प्रभाकर जोशी ने भी इस्तीफा दे दिया है ।  

राजेश सिंह द्वारा भेजे गए पत्र में कई तरह की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का जिक्र है जिस पर कैंपस स्कूल प्रबंधन के द्वारा अभी तक न ही कोई जांच बिठाई गयी और न ही इस पत्र के संदर्भ में कोई कार्यवाही की गयी  ।

भेजे गए पत्र के अनुसार- 2010 के बाद नियम के विरुद्ध जाकर महंगाई भत्ते को जारी किया गया,करीबियों को लाभ पहुंचाने की लालसा से नयी नियुक्तियों के पद स्रजित किए गए जिनमें कई नियुक्तियाँ की गयी जिनमें संस्कृत विषय पर प्रिंसिपल डॉ0 बी0 सी0 पाठक की पत्नी दिव्या पाठक को नियुक्त कर दिया गया । इसके अलावा कुछ और नियुक्तियाँ भी हुई है जो संदेह के घेरे में है ।

पत्र में और भी कई नाम है किसी पर अग्रिम भुगतान चल रहा है तो किसी अध्यापक की नियुक्ति में प्रयुक्त हुए दस्तावेज़ फर्जी है । राजेश सिंह द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है कि प्रधानाचार्य डॉ0 बी0 सी0 पाठक और प्रबंध कमेटी ने सभी अनियमितताओं का अभी तक संग्यान नहीं लिया है और इन सब वित्तीय अनियमितताओं का बोझ स्कूल पर पढ़ रहा है जिस कारण स्कूल की एफड़ी तोड़कर वेतन का भुगतान किया जा रहा है ,राजेश सिंह की  मांग है कि स्कूल प्रबंधन कमेटी निष्पक्ष रूप से सभी प्रकरण की जांच करे और दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही करे  ताकि भविष्य में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो और पंतनगर कैंपस स्कूल की गरिमा फिर से वापस आ सके ।