पंतनगर कैम्पस स्कूल में हो रही अनियमितताओं को लेकर अभिभावक संघ हुआ सख्त मांगे जवाब

पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सीबीएसई सम्बद्ध कैम्पस सकूल में हो रही अनियमितताओं ,शिक्षा के गिरते स्तर,विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट,अध्यापकों की नियमो के विरुद्ध नियुक्ति और वेतन आय में हो रही अनियमितता को लेकर अभिभावक संघ कैम्पस स्कूल पंतनगर की ओर से आगामी 30 सितंबर तक अभिभावकों की एक आम सभा की बैठक की मांग की गई है जिसमे कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की भी मांग अभिभावक संघ द्वारा की गई है।अभिभावक संघ की महामंत्री तुमुल श्रीवास्तव और अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने इस बाबत एक नियामक समिति कैम्पस स्कूल पंतनगर को पत्र लिखा है जिसमे उक्त बैठक के आयोजन की मांग की है और कहा है कि बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की जानी है ,अभिभावकों पर फीस वृद्धि कर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है,जो कि गलत है।
हाइकोर्ट के आदेशों के बाद ऑन लाईन क्लासेस चालू रहने की दशा में ट्यूशन फीस के लिए अभिभावकों को जबरन बाध्य किया जा रहा है जबकि कैम्पस स्कूल द्वारा जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई ऐसी स्थिति में अप्रैल से जुलाई तक फीस की मांग किया जाना हाइकोर्ट और शासनादेश की अवहेलना है।
कुछ ऐसी भी कक्षाओं के संचालन स्कूल द्वारा किया जा रहा है जिनकी किताबे बाजार में भी उपलब्ध नही है उन कक्षाओं की फीस के लिए किस आधार पर अभिभावकों को बाध्य किया जा रहा है ये नियमानुसार गलत है बिना किताबो की ऑनलाइन क्लासेस के विरुद्ध ट्यूशन फीस का केवल 40 प्रतिशत ही लिया जाए, इसकी संस्तुति भी बैठक में की जानी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ हुई बैठक में उनके द्वारा पारित आदेशों के अनुसार कॉशन मनी ने लिए जाने के लिए निर्देशित किया गया था और ये कहा गया था कि जिन छात्रों की कॉशन मनी ली गयी है उसे तत्काल वापस किया जाए,या समायोजित की जाए।
कैम्पस स्कूल में 10 से 12 शिक्षक/शिक्षिकाएं अतिरिक्त है जिनकी वजह से अभिभावकों और स्कूल पर प्रत्येक महीने 4 से 5 लाख तक का अतिरिक्त भार पड़ता है,इसीलिए अभिभावक संघ द्वारा मांग की जाती है कि उन अतिरिक्त शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाए और नई भर्तियों पर रोक लगाई जाए।
इनके अलावा और भी कई बिंदुओं पर अभिभावक संघ द्वारा चर्चा कर कैम्पस स्कूल में हो रही अनियमितताओं को दूर किये जाने के लिए बैठक करने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि सीबीएसई सम्बद्ध कैम्पस स्कूल में हो रही अनियमितताओं पर राजेश सिंह ने सवालिया निशान खड़ा किया था जिसे आवाज़24x7इंडिया ने प्रमुखता के साथ इसकी खबर को उठाया था ।