नैनीताल: हाइकोर्ट परिसर के समीप चोरी हुए पेजयल पाईपों के चोरी होने के मामले में पुलिस दो युवकों को पकड़ा

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में हाईकोर्ट परिसर के समीप से पेयजल लाइन के पाइप चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों से चोरी के पाइप भी बरामद कर लिए है और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि प्रांतीय खंड लोनिवि के अपर सहायक अभियंता जयनेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि विभाग की ओर से हाई कोर्ट परिसर में निर्माण और अन्य कार्य किये जा रहे है। बीती 18, 28 सितंबर को परिसर के बाहर रखे 13 पाइप किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर क्षेत्र में पूछताछ की तो सुराग हाथ लग गया, जिसके बाद संबंधित युवकों से सख्ती से पूछताछ की गई, तब उन्होंने चोरी की बात कबूल ली। गैरीखेत निवासी पुष्कर सिंह और रुकुट कंपाउंड निवासी हरीश नेगी से चोरी के पाईप बरामद कर लिए गए है।