नैनीताल: सोनी अनीश ZEE ETC टीवी रियलिटी शो में बिखेरेंगी अपनी आवाज़ का जादू अब तक जीत चुकी है कई अवार्ड्स

सरोवर नगरी नैनीताल निवासी एमए राजनीति विज्ञान की फाइनल सेमेस्टर की छात्रा सोनी अनीश उर्फ एनी का इंडियाज टेलेंट फाइट सीजन 2 के मेगा ऑडिशन के लिए चयन हुआ है।सोनी नैनीताल के मल्लीताल गार्डन हाउस में रहती है ,सोनी ने अपनी स्कूली शिक्षा नैनीताल के सेंट जोंस स्कूल और मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से गृहण की इसके बाद कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से वो अपनी आगे की पढ़ाई कर रही हैं।सोनी ने कोरोना काल मे भी कई उपलब्धियां हासिल की घर पर रहते हुए लॉक डाउन के समय सोनी ने इंटरनेट के माध्यम से जिला ,राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सौ से ज़्यादा प्रमाण पत्र प्राप्त किये।
सोनी के पिता अनीश और माँ भागीरथी भी उनके मेगा ऑडिशन में चयन होने पर बेहद खुश है उन्होंने सोनी की कार्यशैली, कर्मठता, और निरंतरता पर प्रसन्नता जाहिर की है।सोनी और उनका परिवार सामाजिक हितों के लिए कार्य करते आये हैं और धार्मिक क्षेत्र में भी उनका योगदान सराहनीय है।सोनी कहती है कि नैनीताल में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे हर कदम पर मेरे पापा और मम्मी ने मेरा हौसला बढ़ाया उनका आशीर्वाद मुझे और आगे ले जाएगा।उत्तराखंड की इंटेलीज्ञान नाम की संस्था के माध्यम से सोनी अनीश युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करती है लॉक डाउन के दौरान जो प्रवासी लौट कर वापस आये उन्हें भी स्वालम्बी बनाने का काम कर रहे हैं ।ज़मीनी स्तर पर लोगो को जागरूक करने के लिए "स्वालम्बी की ओर एक कदम" कार्यक्रम के माध्यम से सोनी नैनीताल और उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरित करती है।
आशा भोंसले और ए आर रहमान उनके पसंदीदा सिंगर्स है। म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर ए आर रहमान सोनी के प्रेरणास्रोत है, सोनी को भक्ति गीत ज़्यादा पसन्द है उन्होंने कई भाषाओं में ऐसे गाने भी गाये है और उन्हें उन सभी गानों के लिए पुरुस्कार भी मिला है,मलयालम भाषा मे अभी उनका एक म्यूज़िक एलबम भी बन रहा है नैनीताल में रहते हुए सोनी ने भारत की कई भाषाओं को भी सीखा।सोनी कहती है कि हमे कभी भी अपनी जड़ें नही भूलनी चाहिए।सोनी को उनकी उपलब्धियों पर आज नैनीताल मेथोडिस्ट चर्च मालरोड में राजेंद्र लाल पास्टर इंचार्ज और सहायक चन्द्रपाल द्वारा पुष्पभेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
