नैनीताल: सात दिन बाद एक घण्टे की डिजिटल रामलीला का होगा प्रसारण कोरोना काल मे भी परंपरा रहेगी कायम

सरोवर नगरी में कोरोनाकाल के दौरान रामलीला की परंपरा कायम रखने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। प्रयोगांक नैनीताल ने इसके लिए पहल करते हुए रामलीला के डिजिटल प्रसारण की तैयारी कर रखी है। 15 अक्तूबर 2020 से इसका विभिन्न माध्यमों से प्रसारण किया जाएगा।




देश-दुनिया के लिए चुनौती बन चुके कोरोना महामारी का असर अब तीज त्योहारों पर भी पड़ने लगा है. जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार रामलीला का आयोजन नहीं किया जाएगा. सरकार के इस फैसले को देखते हुए नैनीताल के युवाओं ने इस साल नैनीताल में डिजिटल रामलीला करने का फैसला लिया है, ताकि रामलीला की परंपरा को जीवित रखा जा सके. इस डिजिटल रामलीला को सोशल मीडिया पर लाइव किया जाएगा। डिजिटल रामलीला करवा रहे प्रयोगांक संस्था के सदस्य मिथिलेश पांडे बताते हैं कि तल्लीताल रामलीला कमेटी, राम सेवक सभा, सूखा ताल और स्टाफ हाउस रामलीला कमेटी के कलाकार संयुक्त रूप से रामलीला का मंचन करेंगे, ताकि वर्षों पुरानी इस परंपरा को जीवित रखा जा सके. मिथिलेश बताते हैं कि डिजिटल रामलीला के स्वरूप को छोटा कर मात्र एक घंटे का किया जाएगा।