नैनीताल:सर्वजनिन दुर्गा पूजा में मूर्ति बनाने पर लिया गया निर्णय कार्यक्रम में क्या कुछ हुए बदलाव जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
.jpeg)
हर वर्ष धूमधाम से मनाई जाने वाली सर्वजनिन दुर्गा पूजा कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष सादगी से मनाई जाएगी, इसके लिए सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी ने कुछ दिन पहले दुर्गा महोत्सव के कार्यक्रम तय किये थे जिसमें फ्लेक्सी के माध्यम से दुर्गा माँ की प्रतीकात्मक पूजा के निर्देश दिए थे लेकिन आज दुर्गा पूजा कमेटी की एक कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई जो उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल की अध्यक्षता में आहूत की गई और तय किया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा माँ की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा फ्लेक्सी के माध्यम से पूजा अर्चना नही की जाएगी कोरोना काल के चलते माँ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा नही निकाली जाएगी मंदिर प्रांगण से ही मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा,इसके अलावा बैठक में ये भी तय किया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा ही दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा।बैठक में दुर्गा कमेटी के संरक्षक दीपक गुरुरानी के भाईसाहब और कमेटी के कर्मठ कार्यकर्ता विकास वर्मा के पिता के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया और कुछ देर का मौन रखा गया।
बैठक में सुरेश चौधरी,त्रिभुवन फर्त्याल, सरदार गुरविंदर सिंह,नरदेव शर्मा,राकेश कुमार,दिनेश भट्ट,शंकर मजूमदार, उमेश चन्द्र सहित कई कार्यकर्ता माजूद रहे।