नैनीताल: सबसे साफ सुथरा हिल स्टेशन बनाने में प्रयासरत हिलदारी अभियान के तहत सेफ्टी गियर देने के साथ घर घर जाकर एकत्र किया जा रहा है कूड़ा

नैनीताल को देश के सबसे साफ हिल स्टेशन में से एक बनाने के लिए नेस्ले द्वारा समर्थन प्राप्त, और स्त्री मुक्ति संगठन, नैनीताल नगर पालिका, व रीसिटी इँडिया टेक्निकल पार्टनर द्वारा चलाए जा रहे हिलदारी अभियान के द्वारा नगर पालिका परिषद नैनीताल के सभासदों के शुभ हाथों से डोर टू डोर के सफाई मित्रों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सेफ्टी गिअर प्रदान की गई। नैनीताल शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है और हमारे डोर टू डोर के सफाईकार हर दिन अपने जीवन को दांव पर लगाकर घर घर से कूड़ा एकत्रीकरण का काम कर रहे है इसी वजह से हिलदारी अभियान के द्वारा ये पहल की गई । सेफ्टी गिअर में दो मास्क, दो सैनिटाइजर और ग्लोवस वितरित किए गए। इस मौके पे सभासद भगवत सिंह रावत, प्रेमा अधिकारी, गजाला कमाल, सपना बिष्ट, मोहन सिंह नेगी और दीपक बर्गली इनके हाथों से अपने अपने वॉर्डोंके सफाईकारों को ये सेफ्टी किट वितरित की गई।हिलदारी अभियान डोर टू डोर और नगरपालिका परिषद नैनीताल के साथ मिलकर घनकचरा प्रबन्धन नियम 2016 लागू करने के उद्देश्य से काम कर रहे है।