नैनीताल: वेतन न मिलने से नाराज़ नगरपालिका कर्मचारियों ने समझौते के बाद आंदोलन को किया समाप्त 6 से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा वेतन भुगतान

नैनीताल। 3 माह से वेतन न मिलने और दो माह से पेंशन और संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मियों के तीन माह के वेतन भुगतान को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों ने नगरपालिका परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 26 सितंबर को पूर्ण कार्य बहिष्कार पर उतर आए थे, जिसकी वजह से सरोवर नगरी नैनीताल में ना तो स्ट्रीट लाइट जल रही थी ना ही सड़को से कूड़ा उठाया जा रहा था। आज नगरपालिका के इन नाराज़ कर्मचारियों ने समझौते के तहत अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया है। नगरपालिका प्रशासन और आंदोलन करने वाले निकाय कर्मचारियों के संघ के नवगठित संयुक्त मोर्चा के बीच समझौता हुआ है और पालिकाध्यक्ष और ईओ द्वारा आश्वासन दिया गया है कि कर्मचारियों को तीन माह का वेतन,दो माह से रुकी हुई पेंशन, संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का तीन माह का वेतन भुगतान आगामी 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच कर दिया जाएगा।
कर्मचारियों ने सरकार पर सरोवर नगरी नैनीताल के पालिका कर्मचारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा नगर उन्हें 3 माह से वेतन नही दिया गया है जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अगर जल्द ही यदि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नही किया गया तो समस्त नगर पालिका कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।