नैनीताल: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर डेवलपमेंट थीम के तहत किया गया पैदल ट्रैकिंग रैली का आयोजन

सरोवर नगरी नैनीताल में भी विश्व पर्यटन दिवस बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नैनीताल में पर्यटन विभाग व महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा पैदल ट्रैकिंग रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारम्भ सीडीओ नैनीताल व उप जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। रैली में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया गया। लगभग नौ किमी की ट्रैकिंग रैली टांकी बैंड स्थित चाइना पीक से किलबरी तक आयोजित की गई। कार्यक्रम में 10 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया इस वर्ष विश्व पर्यटन संगठन द्वारा टूरिस्ट और डेवलपमेंट थींम के तहत ट्रैकिंग का आयोजन किया जिससे ट्रैकिंग पर्यटन व्यवसाय बढ़ सके।