नैनीताल युवा कुनाल जयसिंघानी ने रैप गायकी में आयोजित प्रतियोगिता में टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई

नैनीताल युवा कुनाल जयसिंघानी ने रैप गायकी में आयोजित प्रतियोगिता में टॉप थ्री में जगह पक्की कर ली है। सीए की पढ़ाई कर रहे कुनाल ने परीक्षा में असफल होने के बाद रैप तैयार कर ऑनलाइन माध्यम से हुई प्रतियोगिता में उपलब्धि हासिल की। नैनीताल निवासी कुनाल ने वार्ता के दौरान बताया कि फ्लूटन की ओर से ऑनलाइन रैप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे उन्होंने टॉप थ्री में जगह बना ली है। उन्होंने बताया कि जब वह वर्ष 2017 में सीए की पढ़ाई कर रहे थे, तो वह फेल हो गए। जिससे वह काफी तनाव में थे। शुरू से गायकी का शौक रखने वाले कुनाल ने रैप तैयार करना शुरू कर दिया। इस बीच उन्होंने सीए बनूंगा नाम से एक रैप लिख डाला, जिसे सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने कई रैप लिखे और खुद आवाज दी। उन्होंने बताया कि फ्लूटन की ओर से आयोजित रैप कांटेस्ट में हिस्सा लिया। इसमें देशभर के ढाई हजार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। फिनाले के लिए उन्हें टॉप थ्री में शामिल किया गया है। रैंकिंग का निर्धारण पब्लिक की ओर से की गई वोटिंग के आधार पर किया गया है। कहा जल्द नैनीताल के पर्यटन को लेकर भी एक नया रैप तैयार कर यू-ट्यूब के माध्यम से प्रसारित करेंगें।