नैनीताल ब्रेकिंग: सरोवर नगरी में एकमुश्त 26 कोरोना पॉजिटिवों ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींदे होम आइसोलेशन को अब दी जाएगी तवज्जो

सरोवर नगरी नैनीताल में आज कोरोना का कहर बरपा है एकमुश्त आज 26 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसने नैनीताल वासियों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है।जिला अस्पताल बीडी पांडे से मिली जानकारी के मुताबिक 7 और 8 सितंबर को 31 लोगो की आरटी पीसीआर जांच की गई थी जिसमे से आज 26 लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई है।जिनमे से 15 लोगो को होम क्वारंटाइन 8 लोगो को रियो ग्रैंड होटल में बने कोविड सेंटर,और बाकी को भवाली और भीमताल के आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। इनमें से कुछ पहले ही क्वारंटाइन किये हुए थे।नैनीताल में इतने लोगो मे एक साथ कोरोना की पुष्टि होने की वजह से आइसोलेशन सेंटर भी भरने लगे हैं ,इन हालातों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अब बिना लक्षणों वाले रोगियों को होम आइसोलेट करने पर ज़्यादा विचार कर रहा है।