नैनीताल ब्रेकिंग: नैनीताल के पत्रकार हरीश चंद्रा का असामयिक निधन डाइबिटीज की वजह से किडनियों पर हुआ था बुरा असर

नैनीताल के हर दिल अजीज 40 वर्षीय पत्रकार हरीश चंद्रा के असामयिक निधन की खबर से उनके परिवार सहित सभी पत्रकारों के बीच शोक व्याप्त हो गया है।गुरुवार की रात उन्होंने हल्द्वानी के कृष्णा नर्सिंग होम में आखिरी सांस ली।हरीश की पिछले कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी,जिला अस्पताल बीडी पांडे से उनका इलाज चल रहा है उनका शुगर लेवल नीचे होने के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफेर कर दिया गया,बीडी पांडे के डॉक्टरों ने उन्हें अल्ट्रासाउंड इत्यादि के टेस्ट करवा कर डाइलिसिस की सलाह दी थी जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल ले जाया गया ,शुगर की वजह से उनकी दोनों किडनियां खराब हो गयी जिसका उन्हें खुद पता देर से चल सका,आखिरी वक्त अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका।


हरीश ने नैनीताल के ताल चैनल में काम की शुरुआत की जिसके बाद नैनीताल का हर इंसान उन्हें जानने लगा,अपने काम के लिए पूरी तरह समर्पित हरीश सभी के साथ बेहद मृदुभाषी थे,पिछले कुछ समय से वो साधना न्यूज़ चैनल में कार्यरत थे।उनका विवाह 2011 में हुआ था घर पर उनकी माँ एक बहन है उनकी कोई संतान नही है।हरीश चंद्रा की मौत पर पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त किया ।