नैनीताल बिग ब्रेकिंग: जाड़ों की कड़कड़ाती ठंड में नाले में मिली नवजात के डीएनए से हुआ बड़ा खुलासा, जीजा निकला नवजात का पिता आरोप लगे थे किसी और पर

नैनीताल में 6 फरवरी को स्टॉफ हाउस हनुमान मंदिर में सुबह साढ़े छह बजे नाले में बच्चे की रोने से रास्ते से गुजर रहे लोगों चौका दिया था। जब लोगों नाले में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई देखी तो। तो नवजात तीनों ने नाले से बाहर निकाल कर नैनीताल के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिसके बाद मल्लीताल पुलिस जांच में जुटी थी।नवजात शिशु का डीएनए लेकर संदिग्ध चार लोगों के डीएनए रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जिसका नवजात शिशु से मिलान किया गया,रिपोर्ट से खुलासा हुआ है। कि नाबालिग से उसके जीजा धनी राम ने दुष्कर्म किया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
आपको बता दें कि 5 फरवरी को कड़कड़ाती ठंड में नगर के स्टॉफ हाउस क्षेत्र में नग्न अवस्था मे नाले में पड़ी एक नवजात बच्ची मिली थी जिसकी गर्भनाल तक नही कटी थी,इस मामले में डीएम द्वारा आरोपियों की पहचान बताने वाले के लिए इनामी राशि भी रखी गयी थी,जिसके बाद एक नाबालिग की पहचान नवजात बच्ची की माँ के रूप में हुई थी,उस नाबालिग लड़की ने पुलिस के सामने झूठा बयान देकर अपने से छोटे 13 वर्षीय सगे चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था,जिसके बाद उस नाबालिग लड़के को बाल संरक्षण ग्रह भेज दिया गया था,साथ ही उसके खिलाफ विभिन्न धाराएं भी लगा दी गयी थी,कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लड़के ने स्टॉफ हाउस क्षेत्र के जंगल मे खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद लड़के के परिजनों ने उक्त नाबालिग लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला उसका चचेरा भाई नही बल्कि उसका जीजा था जिसका डीएनए का मिलान भी बच्ची के साथ हो गया है,आरोपी जीजा को गिरफ्तार करने वाले एसआई पुष्पा बिष्ट,एएसआई सत्येंद्र गंगोला,और आरक्षी पूरन सिंह थे।