नैनीताल: पालिकाध्यक्ष की भूखहड़ताल के 6 दिन बाद भी प्रशासन ने नही ली कोई सुध नाराज़ यूथ कांग्रेस ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का पुतला किया दहन

आज यूथ कांग्रेस नैनीताल विधान सभा अध्यक्ष पवन जाटव के नेतृत्व में राज्य सरकार का पुतला दहन कर राज्य सरकार व ज़िला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। पवन जाटव ने कहा बीते 6 दिन से नगर का प्रथम नागरिक पालिका अध्य्क्ष सचिन नेगी जी जो नगर कि 45 हज़ार जनता का प्रतिनिधित्व करते है बीते 6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे है सरकार व ज़िला प्रशासन द्वारा उनकी मांगो को लगातार अनदेखा किया जा रहा है यहाँ तक कि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से अभी तक उनकी कोई सुध नहीं ली गई है जो निंदनीय है जल्द यदि पालिका अध्य्क्ष की मांगो को माना नहीं गया तो यूथ कांग्रेस एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहेगी इस मौके पर नितिन जाटव,राहुल देव,परवेज आलम ,सौरभ साजन,पवन यादव विशाल कुमार, आकाश कुमार, अनूप साजन, विशाल सैनी,आदि लोग मौजूद रहे।