नैनीताल पालिकाध्यक्ष का धरना मात्र एक सियासी चाल , प्रभावित हो रहे विकास कार्य-आप

नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नैनीताल के धरने और आमरण अनशन पर बैठने को लेकर आम आदमी पार्टी नैनीताल ने बैठक कर विचार रखे जिसमें इस अनशन को सियासी चाल बताया गया, बैठक की अध्यक्षता कर रहे नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने कहा कि पालिकाध्यक्ष का इस प्रकार धरना , आमरण अनशन करना पूरे तरीक़े से सियासी चाल है । इस अनशन से जहाँ एक ओर पालिकाकर्मियों का अहित हो रहा है वहीं दूसरी ओर नैनीताल में किये जा रहे जनहित के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। वहीं नैनीताल नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने इस अनशन को पूरी तरह राजनैतिक क़रार देते हुये कहा कि पालिकाध्यक्ष को जनहित में और बेहतर कार्य करने चाहिए थे, लेकिन इस प्रकार समय बर्बाद करके जनहित के ही कार्यों को प्रभावित किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। पालिका अध्यक्ष को शीघ्र ही अनशन समाप्त कर जनहित के कार्यों को गति देनी चाहिए। बैठक में उपस्थित संयोजक व संरक्षक श्रीकांत घिल्डियाल, नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का,  सह-प्रभारी डीएस नेगी, नगर अध्यक्ष शाकिर अली,  पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल, नगर मंत्री महेश चंद्र आर्या, नईम अहमद(निम्मो ) व मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन, अधिवक्ता विनोद तिवारी, शान अख्तर उर्फ़ मो. बुरहान समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।