नैनीताल:नैनी झील में रंगबिरंगी नौकाओं को सजाकर फिर से उतारने की तैयारियों में जुटे नाव चालक

नैनीताल नगर पालिका प्रशासन द्वारा 1 सितंबर से नैनीझील में नौकायन की अनुमति मिलने के बाद नाव चालक अपनी नौकाओं की मरम्मत, रंग रोगन और गद्दियों को दुरुस्त करने में जुट गए है, ताकि 1 सितंबर से नैनीझील में पर्यटकों को नौका विहार के दौरान समस्या का सामना न करना पड़े। नाव चालक बताते है बीते 5 माह से समय से उनकी नौकाएं झील में खड़ी थी काई जमने से नावों का रंग रोगन और गद्दिया खराब हो गई है। अब प्रशासन द्वारा 1 सितम्बर से नौकायन की अनुमति मिलने से लंबे समय से रोजी रोटी का संकट झेल रहे नाव चालकों को उम्मीद है कि उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में मदद मिलेगी।
आपकों बात दे कि मार्च माह से लॉक डाऊन के बाद नैनी झील में नौकायन पर प्रतिबंध लगने से करीब 600 लोगों बेरोजगार हो गए थे, अब इन्हें उम्मीद है कि धीरे धीरे ही सही उनका व्यवसाय पटरी पर अब ज़रूर लौट आएगा।