नैनीताल:नन्हें हाथों का योगदान बनाएगा नैनीताल को सबसे साफ सुथरा हिल स्टेशन हिलदारी अभियान के तत्वावधान में आयोजित हो रही है चित्रकला प्रतियोगिता जल्दी भेजे अपनी पेंटिंग

सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में सबसे ज़्यादा साफ सुथरी नगरी मानी जाती है अब नैनीताल को देश के सबसे साफ सुथरे हिल स्टेशन में से एक बनाने के लिए नेस्ले द्वारा समर्थन प्राप्त, और स्त्री मुक्ति संगठन, नैनीताल नगर पालिका, व रीसिटी इँडिया टेक्निकल पार्टनर द्वारा चलाए जा रहे हिलदारी अभियान ने नैनीताल स्वच्छता दिवस 2020 के लिये एक नई पहल की है, हिलदारी अभियान द्वारा नगर के स्कूल के छोटे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बच्चे अपने स्वछ और सुंदर नैनीताल को कागज पर साकार कर सकते हैं। ये दिवस 18 सितम्बर 2020 को स्वच्छ नैनीताल दिवस नगरपालिका के नेतृत्व में और अलग अलग संस्थाओं की मदद से मनाया जाएगा।

प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर पर किया जाएगा। प्रथम ग्रुप (कक्षा 3 से 5),द्वितीय ग्रुप (कक्षा 6 से 8) तृतीय ग्रुप (कक्षा 9 से 12)। विद्यार्थियों को पेंटिंग पर अपना नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम एवं ग्रुप का नाम स्पष्ट उल्लेख कर व्हाट्सएप नम्बर 9675305327 / 9719595095 या फिर wakeupnainital@gmail.com पर 16 सितम्बर 2020 तक भेज सकते हैं।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को 18 सितम्बर 2020 को पुरस्कृत किया जाएगा। नैनीताल के छात्रों को भारी संख्या में भाग लेने के लिए कुमाऊँ मण्डल की ओर से भी हिलदारी अभियान को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके लिए कुमाऊं मंडल द्वारा नैनीताल के सभी विद्यालयों को नैनीताल क्लीन अप डे की प्रतियोगिता का सूचना पत्र जारी किया गया है।

आपको बता दें कि हिलदारी अभियान डोर टू डोर और नगरपालिका परिषद नैनीताल के साथ मिलकर घनकचरा प्रबन्धन नियम 2016 लागू करने के उद्देश्य से काम कर रहे है।