नैनीताल : नगर पालिका की अनदेखी को लेकर पालिकाध्यक्ष एवं सभासदों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना

नैनीताल नगर पालिका प्रांगण में पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार द्वारा नैनीताल को बजट उपलब्ध न कराने और नैनीताल नगर पालिका की अनदेखी किए जाने को लेकर नगर पालिका सभासद और अध्यक्ष सचिन नेगी धरने पर बैठ गए है। पालिका अध्यक्ष ने कहा सभी नगर पालिकाओं को बजट आबंटित किया जा रहा। जबकि पूरी तरह पर्यटन पर निर्भर नैनीताल नगर पालिका को कोविड 19 के दौरान 4 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार एक सप्ताह में समस्याओं का निस्तारण नही करती है तो भूख हड़ताल करने के साथ पालिका पर तालाबंदी की जाएगी।