नैनीताल:नंदा देवी महोत्सव की मीडिया कवरेज को रोकने पर पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

कोविड 19 के मद्देनजर इस वर्ष नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव की कवरेज करने की अनुमति पत्रकारों को नही दी गयी, जिसके विरोध में आज नैनीताल के पत्रकारों ने नयना देवी मंदिर के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी पत्रकारों ने हाथों में बैनर लिए जिसमे पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द करो, पत्रकारों के लिए गाइडलाइंस है, पत्रकारों से बदसलूकी बन्द करो जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान नही लिया गया तब पत्रकार और अधिक आक्रोशित हो गए। जिसके बाद मौके पर एसडीएम विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी विजय थापा, कोतवाल अशोक कुमार, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत की। सूचना विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को नैनीताल के पत्रकारों की एक सूची उपलब्ध करवाई गई। सूचना विभाग द्वारा दी गयी सूची में जिन पत्रकारों के नाम है उनके मंदिर में प्रवेश पर अब कोई रोक नही लगाई जाएगी, साथ ही सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए एक दो के ग्रुप में ही पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा।